top of page
Writer's pictureAnant Katyayni

दिल्ली की सर्दी

अजीब कशमकश है ये दिल्ली की सर्द भी ठण्डे दिल और आबोहवा, पर माहौल गर्म भी पथरा चुके इन दिलों में कुछ गर्माहट जगाने को ऐ धूप, तू होती तो अच्छा होता सियासतदानों के सस्ते फुसलावे में लड रहे वतनपरस्त दोस्त मेरे सब बदजुबानी की छांव से इन्हें बाहर लाने को ऐ धूप, तू होती तो अच्छा होता जाहिलियत के अंधेरे मौहल्लों में हिंदू मुसलमान की तंग गलियों से एक अदद इंसान ढूंढ पाने को ऐ धूप, तू होती तो अच्छा होता हड्डियां गलाने वाली रात के बाद सुर्ख गुलाबी सूरज के दीदार में एक अदरक चाय का प्याला पिलाने को ऐ धूप, तू होती तो अच्छा होता


111 views0 comments

Recent Posts

See All

תגובות


bottom of page